छतरपुर , 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) शहर का माहौल खराब करने की नियति से साजिश रची गई थी जिसके तहत पुरानी ईदगाह के पास की मस्जिद सुल्तानुल हिंद में एक पर्चा मिलने से हड़कंप मच गयां। मस्जिद के अंदर मिम्बर पर रखे मिले पर्चे में बुंदेली भाषा में लिखा है जो मस्जिद में बम रखो है। जो बात को हल्के में न लाइओ। बम रखो है जो बात सही है।
सूचना मिलते ही सीएसपी अमन मिश्रा और सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे सहित बम एस्कॉर्ट टीम मौके पर पहुंची और पूरी मस्जिद को किया चेक किन्तु फिलहाल जांच पड़ताल करने के बाद भी मस्जिद में बम नहीं मिला। सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी है इस संबंध में सीएसपी अमन मिश्रा ने कहा कि पुलिस हर पहलु पर बारीकी से जांच कर दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करेगी। मस्जिद के इमाम हाफिज शराफत खान ने कहा कि यह धार्मिक स्थल है यहां इस तरीके से बुन्देलखण्डी भाषा मेें बम रखने का लेख करके डराना बहुत गलत है। उन्होंने पुलिस से कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर