HimachalPradesh

तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

मंडी, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के पुलघराट स्थित कार्यालय में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राकेश वर्मा ने की, जबकि एनएसआईसी के प्रबंधक लोकेश भाटिया भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 60 उम्मीदवारों ने कम्प्यूटराइज्ड एकाउंटिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर, और ड्रेस डिजाइनिंग जैसे विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

राकेश वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने एनएसआईसी के छात्रों द्वारा बनाए गए परिधानों और उत्पादों की सराहना की और उन्हें अपने व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस केंद्र में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की भी प्रशंसा की।

एनएसआईसी के प्रबंधक लोकेश भाटिया ने कहा कि कार्यक्रम का लक्ष्य युवाओं और महिलाओं को उन कौशलों से लैस करना है, ताकि वे रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि ड्रेस डिजाइनिंग के चार छात्रों का चयन बद्दी की एक कंपनी में सिलाई ऑपरेटर के रूप में किया गया है। इसके अलावा एनएसआईसी जल्द ही छात्रों के लिए एक और प्लेसमेंट शिविर आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम ने न केवल प्रतिभागियों को नई तकनीकी कौशल सिखाए बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top