अररिया 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी में फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन जुट गया है।इसी कड़ी में मंगलवार को एसडीएम शैलजा पांडे ने मुख्य पार्षद वीणा देवी और अन्य के साथ छठ घाटों का जायजा लिया।फारबिसगंज के सुल्तान पोखर,कोठीहाट नहर समेत अन्य छठ घाटों का जायजा लेने के साथ लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
घाटों के निर्माण,साफ सफाई,रोशनी का प्रबंध ,महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रुम सहित श्रद्धालुओं के अन्य सुविधाओं को लेकर मुख्य पार्षद वीणा देवी के साथ एसडीएम शैलजा पांडे ने मंत्रणा की और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।छठ के दौरान श्रद्धालुओं और छठव्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो,इसका विशेष ख्याल रखे जाने की बात कही गई।मौके पर एसडीएम,चेयरमैन के अलावा नगर परिषद के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह,श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी उर्फ डिंपल चौधरी,भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर