कोकराझार (असम), 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो के नेतृत्व में हम बीटीआर की शैक्षिक और स्वच्छता संबंधी बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए दृढ़ प्रतिबद्ध हैं। या बातें आज बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के कार्यकारी पार्षद डॉ. निलुत स्वर्गियारी ने कही। उन्होंने धूपगुड़ी बोरीगांव बाथौ मंदिर, जो दलकाटी बोरबाजार वीसीडीसी का हिस्सा है, में एक नए सामुदायिक शौचालय के उद्घाटन के दौरान कही।
डॉ. स्वर्गियारी ने कचारिसन वीसीडीसी के अंतर्गत पश्चिम बोरसोला बोड़ो एमई स्कूल में एक मॉडल स्कूल के निर्माण की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि यह पहल स्थानीय समुदाय के जीवन स्तर और शैक्षिक अवसरों को सुधारने के प्रयासों को दर्शाती है। सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन और मॉडल स्कूल की आधारशिला रखना इस क्षेत्र के निवासियों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा