हरदोई, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने मंगलवार को बताया कि वित्तीय वर्ष में 12, 14, 18 और 23 नवम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 1928 जोड़ों का विवाह आयोजित किया जाना है।
इसमें प्रति जोड़ा 51 हजार रुपये की दर से व्यय होगा, जिसमें कन्या के खाते में 35 हजार रुपये, उपहार सामग्री 10 हजार रुपये, कार्यक्रम के आयोजन के लिए छह हजार रुपये की धनराशि व्यय होगी। उन्होंने बताया कि गरीब एवं असहाय इच्छुक अपना आवेदक 26 अक्टूबर तक जनसेवा केन्द्र के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों को जांच करने के उपरान्त विवाह के लिए पात्रता की स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना