Haryana

सिरसा: ससुर का दोस्त बताकर बहु के साथ की ठगी

सिरसा,22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खुद को ससुर का दोस्त बता कर अज्ञात शख्स ने एक महिला से 27 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रियंका रानी निवासी मंडी कालांवाली के मोबाइल पर पिछले दिनों एक वॉइस कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं आपके ससुर का दोस्त बोल रहा हूं। आपके ससुर ने आपके अकाउंट में 30 हजार रुपए डालने के लिए कहा था। मैंने आपके अकाउंट में 30 हजार रुपए डाल दिए हैं।

प्रियंका का कहना है कि उसने मोबाइल पर मैसेज चेक किया तो उसमें 30 हजार रुपए का संदेश आया हुआ था। कुछ देर बाद उक्त शख्स की फिर कॉल आई, उसने कहा कि मुझे 3 हजार रुपए डालने थे। गलती से 30 हजार रुपए डल गए। तुम मुझे 27 हजार रुपए वापस गूगल पे कर दो। प्रियंका का कहना है कि उसने उक्त शख्स को 27 हजार रुपए गूगल पे कर दिए। इसके बाद प्रियंका ने अपने ससुर को फोन किया तो ससुर ने कहा कि मैंने किसी को भी तुम्हारे अकाउंट में पैसे डालने को नहीं बोला।

फिर जब प्रियंका ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसके अकाउंट में 30 हजार रुपए नहीं आए थे और बैलेंस क्रेडिट का मैसेज फर्जी था। इसके बाद उसे महिला को ठगी का एहसास हुआ, फिर उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी। कालांवाली पुलिस का कहना है कि अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top