Madhya Pradesh

प्रदेश के एक लाख युवाओं को मिलेंगी सरकारी नौकरियां, शुरू होगी भर्ती  : कविता पाटीदार

भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार ने मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में दुष्कर्म पीड़ित बेटियों के पुनर्वास के संबंध में लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुए कविता पाटीदार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं, बेटियों का सम्मान देने के साथ उन्हें सम्मान से जीने का अधिकार प्रदान करने के लिए भी संकल्पित है। दुष्कर्म पीड़ित बेटियों के पुनर्वास के संबंध में प्रदेश सरकार का निर्णय इसी दिशा में एक कदम है।

प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं, बेटियों के हित में पूर्व में जो निर्णय लिए हैं, उनका अनुसरण पूरे देश में किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए ये निर्णय इतने प्रभावकारी रहे हैं कि अब इनके कारण समाज में हो रहे बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जो निर्णय लिया है, वो भी ऐसी बेटियों को सम्मान से जीने का हक प्रदान करेगा, जो दुष्कर्म की शिकार होकर मुख्यधारा से अलग हो जाती हैं। सुश्री पाटीदार ने कहा कि डॉ. मोहन यादव की सरकार ने ऐसी बेटियों के पुनर्वास के लिए 10 लाख रुपये का प्रावधान किया है, जो 18 वर्ष से कम आयु की हैं और दुष्कर्म की शिकार होकर गर्भवती हो जाती हैं। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के अपराधियों को सजा दिलाने के लिए तो लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार के इस कदम से दुष्कर्म पीड़िता और उसकी होने वाली संतान को भी बराबरी से जीने का हक मिलेगा।

युवाओं को रोजगार का वादा निभा रही सरकार

कविता पाटीदार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दिसंबर, 2024 तक 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है, जो स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि विभिन्न सरकारी विभागों के कामकाज में भी सुधार होगा, जो स्टाफ की कमी के चलते पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाले ऐसे 11 विभागों से आगामी 4 सालों की कार्ययोजना तैयार करने को कहा है, जिससे युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इन निर्णयों के माध्यम से प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के वादे की पूर्ति की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा दिया है।

गोशाला जाकर गोवर्धन पूजा में शामिल होने संबंधी निर्णय सांस्कृतिक मूल्यों को पुष्ट करेगा

प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने कहा कि सिंहस्थ-2028 में विभिन्न अखाड़ों और संस्थाओं को धार्मिक कार्यक्रमों के लिए 5 बीघा भूमि के आवंटन का सरकार का निर्णय सिंहस्थ के आयोजन में अव्यवस्था को खत्म कर देगा। वहीं, 12670 मिनी आंगनबाड़ियों का आंगनबाड़ी के रूप में उन्नयन का निर्णय भी लिया गया है, जिससे माता एवं शिशुओं की देखभाल के लिए आवश्यक अधोसंरचना का विकास होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रियों, विधायकों, सांसदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के गोशाला जाकर गोवर्धन पूजा में शामिल होने संबंधी निर्णय हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को पुष्ट करेगा तथा हमारे जीवन में गोवंश के महत्व को रेखांकित भी करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top