Uttar Pradesh

विस उपचुनाव: नामांकन के लिए उम्मीदवारों का होता रहा इंतजार, चौथे दिन पांच ने लिया फार्म

विस उपचुनाव: नामांकन के लिए उम्मीदवारों का होता रहा इंतजार, चौथे दिन पांच ने लिया  फार्म

मीरजापुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा मझवां के उपचुनाव के नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी भू राजस्व के न्यायालय कक्ष में प्रत्याशियों के आने का इंतजार होता रहा। पांच लोगों ने नामांकन फार्म लिया।

चौथे दिन भारतीय रिपब्लिक पार्टी इंसान से विशाल, निर्दल जितेंद्र बहादुर, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी से राम लखन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से मंगला प्रसाद और निर्दल राम विलास ने फार्म लिया। उपचुनाव के लिए नामांकन 25 अक्टूबर तक चलेगा। अबतक बहुजन समाज पार्टी से दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी और समाजवादी पार्टी से डाॅ. ज्योति बिंद सहित 29 लोग नामांकन फार्म ले चुके हैं। उपचुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से व्यवस्था की गई है। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए सिटी क्लब में वाहन खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। प्रत्याशी के साथ पांच लोग मुख्य द्वार से प्रवेश कर सकेंगे। नगर के रमईपट्टी चौराहा, जिला पंचायत कार्यालय तिराहा और टीबी हास्पिटल के पास बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी बल तैनात किया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top