Uttar Pradesh

एनसीआर : दिवाली और छठ पूजा पर विशेष गाड़ियों का संचालन

गाड़ियों का संचालन

प्रयागराज, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे दिवाली और छठ पूजा के दौरान विभिन्न रेलगाड़ियों और कन्फर्म सीट उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष त्योहार के दौरान 130 त्योहार विशेष गाड़ियों के कुल 667 फेरे जोन से प्रारम्भ होने वाली विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष त्योहारों पर रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। इस वर्ष गाड़ी 02252-02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत विशेष गाड़ी, गाड़ी 02248-02247 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित तेजस सुपरफास्ट विशेष गाड़ी जैसी प्रीमियम विशेष ट्रेनों का परिचालन भी किया जा रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और प्रारम्भ होने वाली ट्रेनों ने कुल 294 फेरे लगाए थे। इस वर्ष यह पिछले वर्ष की तुलना में 363 फेरे अधिक है। इसके अतिरिक्त इस अवधि में 3133 फेरों के साथ कुल 607 पासिंग ट्रेन भी ज़ोन के परिक्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों को सेवित करेंगी। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार अतिरिक्त विशेष गाड़ियों का संचालन भी किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top