कोलकाता, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले में पुलिस ने 41 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि वे बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश किए थे। इनमें से 40 लोग बांग्लादेश के राजशाही जिले के निवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति चापाईनवाबगंज का है।
सोमवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने रानितला थाना क्षेत्र के नशिपुर ग्राम पंचायत के पारसाहेबनगर में छापा मारा, जहां से 41 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया।
पुलिस का कहना है कि वे भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर पिछले दो सालों से अवैध रूप से भारत आ-जा रहे थे। इस मामले में उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 144/14सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की पूछताछ के दौरान, आरोपितों ने माना कि उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं और वे पिछले दो वर्षों से अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। कभी कानापाड़ा, कभी चरलबनगर, तो कभी रानिनगर के कातलमारी और लालगोला के बीरामपुर से होकर ये बांग्लादेशी भारत में प्रवेश कर रहे थे।
एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, ये सभी लोग काम की तलाश में भारत आए थे और राजमिस्त्री का काम करते थे। इन्होंने बंगाल के अलावा चेन्नई और बेंगलुरु में भी काम किया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, भागवानगोला थाना क्षेत्र के दो व्यक्तियों और मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की मदद से ये बांग्लादेशी नागरिक भारत में विभिन्न स्थानों पर काम पाते थे। हालांकि, मानसून के दौरान काम में कमी आई और उन्हें सही मजदूरी भी नहीं मिल रही थी, जिसके चलते वे बांग्लादेश लौटने का फैसला कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया है। इन सभी को पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर