Jharkhand

भाजपा से बागी हुए रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, 27 को करेंगे नामांकन

रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू

पार्टी गठबंधन से दिल मिलता है, लेकिन वोट नहीं : कुंटू बाबू

रामगढ़, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा का चुनाव भाजपा और आजसू गठबंधन के तहत लड़ा जा रहा है। रामगढ़ में भी यह गठबंधन कायम है और रामगढ़ सीट आजसू के खाते में गई है। लेकिन भाजपा के कुछ नेता इस गठबंधन को सिर्फ सियासी खेल मान रहे हैं। पार्टी से बागी होकर भाजपा के वरीय नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। मंगलवार को उन्होंने अपना नामांकन प्रपत्र खरीदा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन से सिर्फ दिल मिलता है, वोट नहीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में भाजपा ने उन पर विश्वास जताया था और उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन सियासी खेल में वे आम जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं को मायूस नहीं करने वाले। उन्होंने कहा कि वह मोदी जी और योगी जी का खड़ाऊ लेकर आम जनता के बीच जाएंगे। उन्हें पूरी उम्मीद है कि गठबंधन से अलग आम जनता उन्हें अपना बहुमूल्य वोट देगी। उन्होंने कहा कि वह 27 अक्टूबर को अपना नामांकन रामगढ़ विधानसभा के उम्मीदवार के लिए दाखिल करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top