Chhattisgarh

कांग्रेस ने धान संग्रहण केंद्रों में हुए घोटाले की जांच-कार्रवाई के लिए कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस  ने सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने आज मंगलवार काे धान संग्रहण केंद्रों में हुए घोटाले की सूक्ष्मता से जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए बस्तर कमिश्नर डाेमन सिंह काे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।

शहर अध्यक्ष मौर्य ने बताया कि उपरोक्त विषयांतर्गत बस्तर जिले में स्थित 2 धान संग्रहण केन्द्र बिरिंगपाल और नियानार स्थित में है। इसमें उपार्जन वर्ष 2023-24 का धान खरीद केंद्रों से जिले एवं आस-पास के जिलों से प्राप्त धान को संग्रहित किया जाता है। मौखिक जानकारी के अनुसार केंद्र बिरिंगपाल तथा नियानार संग्रहण केंद्रो में दस्तावेज के आधार पर धान की उपलब्धता नहीं हैं। क्योंकि बहुत अधिक मात्रा में घोटाला कर धान को नष्ट एवं चोरी किया जा चुका है, जिसका भौतिक सत्यापन उच्च स्तरीय जांच समिति द्वारा पारदर्शिता से करवाया जाना राज्य एवं देश हित में आवश्यक है।

सुशील मौर्य ने कहा कि इसके अलावा संग्रहण केन्द्रों में मजदूरो से प्लास्टिक बोरा में भूसा भरकर धान सुरक्षित रखने हेतु स्टैग लगवाने का कार्य किया जाता है। जिससे भी बहुत बड़े पैमाने पर फर्जी बिल एवं मास्टररोल लगाकर शासकीय पैसो का बंदर बाट भी किया गया है।जिसकी भी जांच करवाना चाहिए। कुछ दिन पश्चात नए धान की खरीद होनी है। इससे पहले संग्रहीत धान को राइस मिलर्स को देकर मिलिंग करवाना होता है, उसकी भी जवाबदारी तय होकर संबंधित से वसूली एवं एफआईआर होनी चाहिए। हमारे जिले में ही धान संग्रहण केंद्र में करोड़ों का घोटाला हो चुका है। जिसकी तत्काल जांच करवा कर शासकीय धन के घोटाले बाजों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, प्रशांत जैन,लता निषाद, रविशंकर तिवारी,ज़ाहिद हुसैन,अल्ताफ उल्ला खान, महेश दिवेदी, विजेंद्र ठाकुर,संदीप दास,ज्योति राव, उस्मान रज़ा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top