RAJASTHAN

अहोई अष्टमी का व्रत 24 को : गुरु पुष्य और सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा

अहोई अष्टमी का व्रत 24 को : गुरु पुष्य और सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा

जयपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंचांग के अनुसार अहोई अष्टमी हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हाेगी। करवाचौथ के 4 दिन बाद अहोई अष्‍टमी का व्रत रखा जाता हैं । इस बार अहोई अष्टमी का व्रत 24 अक्‍टूबर गुरुवार को रखा जाएगा। इसमें तारों को अर्घ्‍य देकर माताएं व्रत खोलती हैं। इस दिन माताएं निर्जला व्रत करके अपनी संतान की दीर्घायु के लिए कामना करती हैं और अहोई माता की पूजा करती हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि अहोई अष्टमी के दिन गुरु पुष्य योग,सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और साध्य योग बन रहा हैं। अहोई अष्टमी पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5:42 बजे से रात्रि 7:18 बजे तक रहेगा। अहोई अष्टमी के दिन चंद्रोदय रात्रि 11:55 मिनट पर होगा। अहोई अष्टमी की एक प्राचीन कथानुसार – जिसमें एक माता अपने सात बेटों की मृत्यु के बाद आठवें बेटे की रक्षा के लिए अहोई माता की पूजा करती है। अहोई माता प्रसन्न होती हैं और माता के बेटे को दीर्घायु प्रदान करती हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top