हल्द्वानी, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मंडी परिषद के अध्यक्ष डाॅ. अनिल डब्बू, विधायक सरिता आर्य व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कांग्रेस की रैली को फ्लॉप बताया। उन्होंने आराेप लगाया कि खनन माफियाओं ने काफी पैसा इस रैली में लगाया था। पूरे प्रदेश में जगह-जगह संसाधन लगाए गए थे। प्रयास था कि नैनीताल का वातावरण खराब कर पुष्कर सिंह धामी की सरकार को अस्थिर किया जाए।
तीनों नेताओं ने मंगलवार काे मीडिया से संयुक्त बयान में कहा कि धामी सरकार अपने इरादों पर अटल है। नकल विरोधी अध्यादेश, सशक्त समान नागरिक कानून, सशक्त भू-कानून, प्रदेश के कोने-कोने समुचित विकास, माफिया मुक्त और अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का जो संकल्प लिया है सरकार उसको और मजबूत इरादों से आगे बढ़ाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के आंदोलनकारियों एवं शहीदों के सपने को पूरा करने में लगे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी का सपना उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने, उसे पूरा करेंगे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता