Uttrakhand

उपचुनाव : भाजपा की चाल भांप रही कांग्रेस, 24 तक टिकट पर स्थिति करेगी साफ

युवा विराेधी है भाजपा सरकार, जनविराेधी नीतियां उजागर करेगी कांग्रेस

देहरादून, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस अपने

उम्मीदवार की नाम तय करने की कवायद में लगी है। उत्तराखंड कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कई दावेदारों की ने आवेदन किए हैं। कांग्रेस भाजपा की चाल भांप रही है। इसके बाद ही वह अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकती है।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मंगलवार को देहरादून में पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस को केदारनाथ सीट के उपचुनाव में उम्मीदवारी

के लिए 12-13 लोगों के आवेदन मिले हैं। केदारनाथ में तीन अलग-अलग सर्वे कराए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को भेजी जा रही है।उन्हाेंने कहा कि इस उपचुनाव के लिए भाजपा ने भी अभी अपना उम्मीदवार घाेषित किया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने 24 अक्टूबर तक टिकट पर स्थिति साफ करने की बात कही है।

—————–

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top