Bihar

अधिकारियों ने निर्माणाधीन सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का लिया जायजा

जायजा लेते अधिकारी

भागलपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अमृत भारत योजना के तहत जिले के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का हो रहे निर्माण

कार्य का मंगलवार को रेलवे के अधिकारियों ने जायजा लिया। रेलवे विभाग के सीनियर

डीएमईडी के.के.दास, सहायक अभियंता शर्म थगर्र, स्टेशन मास्टर बादल कुमार, सैक्टर

एक्सपर्ट सिविल,

वाणिज्यिक निरीक्षक प्रणय कुमार सहित रेलवे विभाग के कई अधिकारी सुल्तानगंज पहुंचकर

अमृत भारत योजना के तहत सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के हो रही सौंदर्यीकरण कार्य का

जायजा लिया।

इस दौरान बताया गया कि अमृत भारत योजना के तहत सुलतानगंज रेलवे स्टेशन

का सौन्दर्यीकरण के तहत फेज वन का कार्य लगभग पुरा हो गया है। फेज टू में

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का थीम अजगैविनाथ धाम की तरह बनेगा। यह कार्य लगभग 24

करोड़ 22 लाख की लागत से होगा। जिसमें पांच लिप्ट और कांवरिया के साथ साथ रेल

यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top