Chhattisgarh

मनरेगा के दैनिक वेतन कर्मियों को 14 माह से नहीं मिली श्रम सम्मान राशि, सीईओ को सौंपा ज्ञापन

जिला पंचायत के मुख्य  कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन

बलरामपुर/रायपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के मनरेगा के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बीते 14 माह से श्रम सम्मान राशि नहीं मिला है। जिसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ मनरेगा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ ने साेमवार शाम काे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारी संघ ने आज मंगलवार काे बताया कि राज्य सरकार द्वारा बीते वर्ष अगस्त माह से 4 हजार रुपये श्रम सम्मान की राशि सभी विभागों के दैनिक वेतन भोगियों को प्रदान किया जा रहा है। लेकिन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (मनरेगा) में 10 से 15 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को ,जो दिन रात एक करके छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास की समस्त महत्वकांक्षी योजनाओं में कार्य कर रहें हैं ,को श्रम सम्मान की राशि नहीं दी जा रही है।

दिए गए ज्ञापन के अनुसार, दैनिक वेतन भोगियों को बीते 14 माह से श्रम सम्मान की राशि नहीं दी गई है। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग के द्वारा कर्मचारियों को राशि प्रदान करने के लिए दो बार आदेश भी जारी किया जा चुका है लेकिन फिर भी कर्मचारियों को श्रम सम्मान की राशि से वंचित रखा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top