WORLD

नेपाल पुलिस ने मुंबई के दो युवकों को 20 लाख की नकदी के साथ हिरासत में लिया

नेपाल पुलिस की हिरासत में रहे मुंबई के दो युवक

काठमांडू, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुंबई से उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल में प्रवेश करने वाले दो युवकों को पुलिस ने 20 लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के आपराधिक पृष्ठभूमि जानने के लिए नेपाल पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया है।

उत्तर प्रदेश और नेपाल के बॉर्डर से जुड़े कृष्णानगर से कपिलवस्तु के रास्ते नेपाल में प्रवेश करने वाले इन दोनों युवकों को भारी मात्रा में नकद के साथ आने की सूचना प्राप्त होने के बाद चेकिंग के दौरान दोनों पकड़े गए।

कपिलवस्तु जिला पुलिस के डीएसपी मोहन मणि अधिकारी ने बताया कि ये दोनों युवक अलग-अलग गाड़ियों से नेपाल में प्रवेश कर काठमांडू जाने की तैयारी में थे। डीएसपी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर आए इन दोनों युवकों की पहचान 33 वर्षीय सलमान कुरैशी और उमेश सखाराम खंडागले के रूप में की गई है।

डीएसपी अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक किराये की एक गाड़ी (यूपी 45 ए.एस. 6663) से 8 लाख और दूसरी गाड़ी (यूपी 42 डी.टी.5721 ) से 12 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। दोनों युवकों के बारे में विस्तृत विवरण जानने के लिए नेपाल पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस को आशंका है कि ये दोनों युवक किसी अपराधी गैंग से जुड़े हो सकते हैं या किसी आपराधिक घटना को अंजाम देकर ये नेपाल में छिपने आए हो सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top