शिमला, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज राज्य सचिवालय में होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, वन समेत अन्य विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होने का अनुमान है।
कई विभागों में चल रहे रिक्त पदों को भरने को भी मंजूरी मिल सकती है। राज्य में पिछले कुछ समय से वन मित्र भर्ती का मामला अटका हुआ है। सरकार ने उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद 10 अंक की शर्त को हटाने के संकेत दिए हैं। इस पर बैठक में फैसला लिया जा सकता है। राज्य में लंबित होम स्टे नीति पर भी मंत्रिमंडल मुहर लगा सकती है। बाहरी राज्यों से होम स्टे चलाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। धारा 118 के तहत जिन लोगों ने जमीन लेकर यहां पर होम स्टे चलाए हैं, उन पर भी मंत्रिमंडल निर्णय लेगा।
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा