कानपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मोमबत्ती कारोबारी की पिटाई एवं अवैध वसूली मामले में जांच के बाद सोमवार को घाटमपुर कस्बा चौकी प्रभारी आशीष कुमार चौधरी एवं उपनिरीक्षक अनुज नागर को निलम्बित कर दिया गया। यह जानकारी अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने दी।
उन्होंने बताया कि घाटमपुर थाना क्षेत्र में मोमबत्ती कारखाना संचालक उदय प्रकाश साहू से लाइसेंस न होने का डर दिखाकर 50 हजार रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने बीस हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट करवा लिया। पीड़ित व्यापारी ने वसूली की शिकायत कानपुर पूर्वी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष से की तो अधिकारियों को जानकारी दी गई। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि रविवार शाम सादे कपड़ों में दो पुलिस कर्मी पहुंचे और उसकी गैर मौजूदगी में घर का वीडियो बनाने लगे। फिर दोनों उन्हें चौकी ले गए। जहां उसे मारपीट कर धमकाया।
इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गये। सहायक पुलिस घाटमपुर ने इस मामले की जांच की। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर चौकी प्रभारी कस्बा घाटमपुर आशीष कुमार चौधरी व उपनिरीक्षक अनुज नागर को निलम्बित कर दिया। इस सम्बंध में दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल