HimachalPradesh

सड़क ढहे हिस्से के न्यूनीकरण के लिए प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट तैयार करें: अनुपम कश्यप

शिमला, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज बालूगंज और चौड़ा मैदान सड़क के ढहे हिस्से के न्यूनीकरण के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बताया कि ढहे हिस्से के न्यूनीकरण के संदर्भ में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा प्रारंभिक आकलन किया गया है। बैठक में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा दी गई सिफारिशों पर व्यापक चर्चा की गई।

अनुपम कश्यप ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि वे भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा प्रदान की गई सिफारिशों के आधार पर एक प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट तैयार करें ताकि ढहे हिस्से का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भूवैज्ञानिक अवलोकनों और सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए सड़क और अन्य सुरक्षित पैदल पथ का डिजाइन तैयार किया जाए ताकि भीड़-भाड़ से निपटा जा सके।

उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों से आपस में समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि जल्द से जल्द ढहे हिस्से को ठीक किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top