CRIME

बाइक चोरी के  सात आरोपित गिरफ्तार,

एसपी रौशन कुमार प्रेस वार्ता करते

डेहरी आन सोन, 21 अक्तूबर (Udaipur Kiran) ।रोहतास जिले की नासरीगंज पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है । पुलिस ने सात बाइक चोर को गिरफ्तार किया है ।इनके पास से चोरी के पांच बाइक और आठ मोबाइल बरामद किया गया है ।

एसपी रौशन कुमार ने यह जानकारी आज यहां दी । उन्होंने बताया कि सात बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के नासरीगंज दाउदनगर मोड़ के समीप से लूट कांड की योजना बनाते पुलिस ने किया है । गिरफ्तार सभी अपराधी नवयुवक हैं। इनके पास से पांच चोरी के बाइक और आठ मोबाइल बरामद किया गया ।

एसपी ने बताया कि गत 11 अक्टूबर को मध्य रात्रि काराकाट थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की बाइक डेहरी जाने के क्रम में चांदी पट्टी के पास बाइक और मोबाइल लूट ली गई थी। जिसको ले ऊक्त व्यक्ति द्वारा प्राथमिकी कराई गई थी।

एसपी ने बताया कि कांड के त्वरित उदभेदन हेतु एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। ऊक्त टीम में थानाध्यक्ष नासरीगंज, थानाध्यक्ष काराकाट, एवं डीआईयू को शामिल किया गया। टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई के क्रम में नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बाइकर्स गैंग किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने सभी को धर दबोचा।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी विक्की यादव, कायस्थ बहुआरा निवसी सियारामजी प्रिय, चांदी पट्टी निवासी रोहित कुमार, गोडारी निवासी कुमार, देनरी निवासी दीपक कुमार, दावथ थाना क्षेत्र के डेढ़गांव निवासी चन्द्रशेखर कुमार, व अमित कुमार हैं। इनके पास से काराकाट थाना क्षेत्र से लूट का बाइक व मोबाइल बरामद किया गया है ।साथ ही अन्य चार लूटी गई बाइक और सात मोबाइल बरामद की गई है।

एसपी ने बताया कि ऊक्त बाइक गिरोह के भंडाफोड़ से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि बाइक चोर गिरोह के सफल उदभेदन टीम उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की अनुसंशा की जायेगी।प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, कछवां थानाध्यक्ष मीतेश कुमार, समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top