धर्मशाला, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने धर्मशाला दौरे के दौरान सोमवार को पूर्व भाजपा नेता स्व राकेश चौधरी के घर पंहुचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। जय राम ठाकुर ने इस दौरान स्व राकेश चौधरी की मां सहित पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर संवेदनायें प्रकट की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि बीते आठ अक्टूबर को पूर्व भाजपा नेता राकेश चौधरी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी।
राकेश चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा तक। इससे पहले भी वह दो बार बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके थे लेकिन दोनों बार हार ही हाथ लगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया