HEADLINES

चूड़ी मेला ,जहां माता सीता ने श्रृंगार हाट पहुंचकर की खरीदारी

जाैनपुर , 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अयोध्या जिले से 60 किलोमीटर दूर स्थित जौनपुर जिले में शाहगंज नगर गल्ले के कारोबार के लिए जाना जाता है। यहां पर हर साल ऐतिहासिक चूड़ी मेला लगता है जहां पुरुषों का प्रवेश नहीं होता है। इस मेले में केवल महिलाएं ही जा सकती हैं। इस बार यह मेला सोमवार से शुरू होगा और धनतेरस तक चलेगा। दुकानदार अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दिए हैं। यहां करीब 100 से अधिक दुकानें लगती हैं और एक करोड़ से अधिक का कारोबार होता है। धार्मिक मान्यता है कि लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान राम जब सीता के साथ अयोध्या लौटे तो जनकदुलारी सीता ने यहीं पर अपनी सहेलियों के साथ श्रृंगार हाट पहुंचकर खरीदारी की थीं। मेला महिलाओं के लिए शुभ का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसमें महिलाएं खरीदारी के लिए जरूर जाती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेला काफी पुराना है। यहां करीब 100 दुकानें लगती हैं और लगभग एक करोड़ का कारोबार होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top