गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने असम विधानसभा के आसन्न उपचुनावों के लिए चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
इनमें से ध्रुबज्योति पुरकायस्थ को धोलाई निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है। ज्ञात हो कि यहां के विधायक तथा असम सरकार के मंत्री परिमल शुक्लबैद्य बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर सांसद चुने गए थे।
वहीं, संजीब वारले को सिडली निर्वाचन क्षेत्र से, ब्रजेंजीत सिन्हा को बंगाईगांव निर्वाचन क्षेत्र से और तंजील हुसैन को सामागुरी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस ने उमीदवार बनाया है।
राज्य की पांचवीं बिहाली सीट को लेकर विपक्षी गठबंधन के बीच काफी रस्सा-कस्सी चल रही थी। गठबंधन के नेता तथा कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहाली सीट गठबंधन के घटक वामपंथी दलों को देने का समझौता किया था। लेकिन, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई इस सीट पर कांग्रेस का ही उम्मीदवार खड़ा करने के लिए पूरा जोर लगा रहे थे। इस सीट को लेकर विपक्षी गठबंधन के बीच बीते कई दिनों से घमासान चल रहा था। एक प्रकार से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा और कांग्रेस सांसद गौरव के बीच खुलकर तनातनी हो गई थी। आखिरकार कांग्रेस नेतृत्व ने यह सीट गठबंधन के घटक दलों के लिए छोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 13 नवंबर को असम के इन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनावों कराने की घोषणा की है। इन सीटों पर सिर्फ डेढ़ वर्ष के लिए विधायक चुने जाएंगे। असम की यह सभी पांच सीटें स्थानीय विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुए थे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश