Haryana

कैथल:चुनाव हारने वाली पूर्व मंत्री ने सरपंचों को चेताया, बोली जो अन्याय किया उसका नतीजा भुगतना पड़ेगा

कार्यकर्ताओं की बैठक में मंच से बोलते हुए पूर्व मंत्री कमलेश

कैथल, 20 अक्टूबर (हि.स )‌ चुनावी नतीजे जो भी रहे हो, लेकिन अब उसके बाद हारने वाले नेताओं की प्रतिक्रिया

सामने आने लगी है।

कलायत से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का एक चेतावनी भरा बयान लगातार वायरल हो रहा है। जो उन्होंने रविवार को अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं बैठक में मंच से दिया है। उन्होंने मंच पर बोलते हुए कहा कि जिन्होंने मेरा समर्थन किया मैं भी भरे मन से उनका समर्थन करूँगी।

मैं उनके किसी काम व ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दूंगी। बहुत सारे सरपंच बहक गए, उन्हें बहकाया गया कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तुम लोग मालामाल हो जाओगे। इस तरह नहीं होने देंगे ये बीजेपी है, हरियाणा में आ गई ना तो भागने का नाम नहीं लेने देगी। ये बात मैं नहीं कह रही, पूरा हरियाणा कह रहा है कि ये सरकार नहीं जाएगी। जिन सरपंचों ने मेरा या कमल के फूल का साथ दिया है उनके लिए मान सम्मान में ग्रांट में और किसी भी तरीके से किसी काम में दिक्कत नहीं आने दूंगी। चेतावनी भरे स्वर में कहा दूसरे सरपंचों को भी कह देना, आपने जो अन्याय किया उसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top