Madhya Pradesh

सड़क, बिजली, पानी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता: नरेन्द्र सिंह

रिषी आश्रम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते विधानसभा।

– विधानसभा अध्यक्ष ने अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 9 करोड़ से अधिक की सड़कों का किया भूमिपूजन

मुरैना, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2003 के बाद शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और घर-घर नल से जल पहुंचाने के लिए विकास कार्य कर रही है। यह विकास कार्य किसी से छिपे नहीं है। निरंतर इसी प्रकार विकास कार्य चलते रहेंगे, इसके लिए आपने सांसद के रूप में शिवमंगल सिंह तोमर को चुना है। आज इस क्षेत्र में 9 करोड़ 27 लाख 41000 की लागत से 10 किलोमीटर लंबी सड़कों का पूजन किया है। यह बात उन्होंने रविवार को अंबाह क्षेत्र के ऋषि महाराज के आश्रम पर सड़कों का भूमिपूजन करते समय कही। इस अवसर पर मंच पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, भाजपा नेता श्रीबल्लभ डण्डौतिया, जिला महामंत्री अरविंद सिकरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्यारे सिंह तोमर, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखबार, पूर्व नपाध्यक्ष जिनेश जैन आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आरोली नवीन मार्ग बाबा आश्रम के पीछे से 516.69 लाख रुपए की लागत से 4.8 किलोमीटर लंबाई की सड़क बनाई जाएगी। यहां वर्षा काल में चंबल का पानी अधिक बढ़ जाने के कारण आरोली, बीच का पुरा, मलबसई, सबसुख का पुरा ग्राम डूब में आ जाते हैं। जिस कारण ग्रामीणों का आवागमन बंद हो जाता है। इस वैकल्पिक मार्ग के बनने से वर्षा काल में भी आवागमन बना रहेगा। इसी प्रकार 99.69 लाख रुपए की लागत से 1.20 किलोमीटर लंबी सड़क बनने से सुख का पुरा, पलपुरा, जगन्नाथ पुरा ग्रामों को पहुंच मार्ग सुगम बनाएगा। इसी प्रकार 311.03 लाख रुपए की लागत से 4.7 किलोमीटर लम्बी सड़क का भूमि पूजन किया है। इस सड़क के बनने से विचोला, आदे का पुरा, पराशर की घड़ी, खिरेटा, चतुर की घड़ी, नयापुरा, कच्छपुरा ग्रामों में पहुंचने के रास्ते सुगम होंगे। जिनका भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 18 सडकें 48.50 किलोमीटर लम्बाई की 3572.35 लाख, अम्बाह विधानसभा में 14 सड़कें 40.80 किलोमीटर लम्बी 3572.89 लाख और 24 सडकें 88.94 किलोमीटर लम्बी 8548 लाख की लागत से निर्माणाधीन है। इन सड़कों के बनने से इस क्षेत्र का विकास और दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि दिमनी किर्रायच, सुर्जनपुर के अलावा जिले में अन्य स्थानों पर सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अंबाह और पोरसा में अस्पताल खुले हैं और जिला मुख्यालय पर भी 600 बिस्तर का अस्पताल बेहतर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सबलगढ़ से करौली का पुल बनकर तैयार हो चुका है। उसैदघाट से पिनाहट के पुल का निर्माण शीघ्र पूर्ण होगा। इन पुलों की मांग लम्बे समय से चली आ रही थीं। अब यात्राएं आसान होगी। इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। कार्यक्रम में सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि यह क्षेत्र लगातार तरक्की की ओर है, सड़क बिजली पानी के अलावा अब इंडस्ट्रीज भी खोली जा रही है, ताकि लोग पढ़ लिखकर इस क्षेत्र का नाम रोशन करें। खेती के अलावा भी प्रदेश में पढ़ लिखने के बाद बच्चे भी अच्छा नाम रोशन करें।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top