Jharkhand

बासुकीनाथ धाम के पास लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख

धू-धूकर जलती बासुकीनाथ में दुकानें

दुमका, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दुमका जिले में बासुकीनाथ धाम के पास अचानक से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे दुकानदारों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

बासुकीनाथ धाम की पहचान तीर्थ नगरी के रूप में है। मंदिर और आस पास के इलाके में हजारों दुकानें संचालित होती है। 19 अक्टूबर की देर रात लगभग दर्जनों दुकानों में आग लग लगी, जिससे दर्जनों दुकान जल कर खाक हो गई। आग लगने का पता नही चल पाया है। वहीं दमकल को टीम दुमका से बासुकिनाथ पहुंचकर बड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि चूड़ी गली में एक दुकान में लगी आग के चपेट में लगभग दर्जनों दुकान में आग लग गई। आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते देखते कई दुकानें जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। दुमका जिला मुख्यालय से जब तक दमकल की गाड़ी पहुचीं तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था। दमकल की दो गाड़ियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक स्थानीय दुकानदारों की दुनियां उजड़ चुकी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top