Uttar Pradesh

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 75 फीसदी से अधिक छात्र

सीएसजेएमयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा देते परीक्षार्थी

कानपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में आयोजित पीएचडी (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) प्रवेश परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हो गई। प्रवेश परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक प्रतियोगी छात्रों ने भाग लिया और विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा खत्म होते ही उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी गई।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने रविवार को बताया कि विश्वविद्यालय में 50 विषयों की 555 सीटों पर कुल 1919 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। पीएचडी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आज रविवार को विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा के लिए अर्ह 1787 अभ्यर्थियों में से 1349 अभ्यर्थी पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार संपूर्ण प्रवेश परीक्षा में 75.48 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थिति रहे। वहीं विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ की अधिष्ठाता डॉ. अनुराधा कालानी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के समस्त विषयों की उत्तर कुंजियां वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। सभी अभ्यर्थी उत्तर कुंजियां वेबसाइट पर देख सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top