Uttar Pradesh

कुम्भनगरी में अब शहर के उद्यानों का भी श्रृंगार कर रही योगी सरकार

महाकुम्भ

–शहर के 6 प्रमुख पार्कों का उद्यान विभाग ने शुरू किया सौंदर्यीकरण

–पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 495.97 लाख का बजट जारी

प्रयागराज, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संगमनगरी में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ को प्रदेश की योगी सरकार दिव्य, भव्य और नव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है। एक तरफ जहां कुम्भ क्षेत्र के अंदर उच्च स्तरीय सुविधाओं के विकास का प्रयास जारी है तो वहीं कुम्भ क्षेत्र के बाहर शहर को भव्य स्वरूप देने के लिए सड़कों, चौराहों से लेकर शहर की दीवारों तक को पौराणिकता में रंगने की कवायद चल रही है।

महाकुम्भ के पहले कुम्भनगरी प्रयागराज सज एवं संवर रही है। सड़क, चौराहे और दीवारों के बाद अब बारी है शहर के उन प्रमुख पार्कों की जहां महाकुम्भ आने वाले आगंतुक भ्रमण कर सकते हैं।

–छह प्रमुख पार्कों का सौंदर्यीकरण

उप निदेशक उद्यान कृष्ण मोहन चौधरी बताते हैं कि उद्यान विभाग की तरफ से शहर के 6 प्रमुख पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 495.97 लाख का बजट जारी कर दिया है। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। शहर के जिन पार्कों को इसके लिए चुना गया है, उसमें शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क, खुसरो बाग, सर्किट हाउस पार्क, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू पार्क, हाईकोर्ट परिसर पार्क और टीबी सप्रू हॉस्पिटल पार्क शामिल है। इनमे सबसे अधिक 276.89 लाख का बजट आजाद पार्क के लिए है। इसके बाद खुसरो बाग के 59.09, हाईकोर्ट के लिए 44.18, सर्किट हाउस के लिए 37.58 लाख, रेवेन्यू बोर्ड के लिए 33.13 लाख और टीबी सप्रू हॉस्पिटल के लिए 30.34 लाख का बजट आवंटित किया गया है।

–आधुनिक प्रकाश व्यवस्था

इसके लिए जहां पार्कों में गुलाब वाटिका बनाई जाएंगी तो वहीं टवेयरी और रॉकेरी का निर्माण होगा। पार्कों को शाम के समय खास लुक देने के लिए आधुनिक प्रकाश व्यवस्था भी होगी। पार्कों में बोलार्ड लाइट, एलईडी स्टिंग लाइट, सोलर डेकोरेटिव लाइट और एलईडी रोप लाइट भी यहां लगाई जाएंगी। महाकुम्भ आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु कुम्भ क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद शहरी क्षेत्र में इन पार्कों की खूबसूरती भी देख सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top