HEADLINES

कोयला मंत्रालय सोमवार को स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह की करेगा मेजबानी

Ministry of Coal

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोयला मंत्रालय सोमवार को स्कोप कन्वेंशन सेंटर लोधी रोड, नई दिल्ली में स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह तथा खनन डेवलपर्स सह ऑपरेटरों (एमडीओ) पर हितधारक परामर्श आयोजित कर रहा है। इसमें भारत की कोयला निर्देशिका का विमोचन भी किया जाएगा।

मंत्रालय के अनुसार इन आयोजनों का उद्देश्य कोयला और लिग्नाइट खदानों के असाधारण प्रदर्शन को मान्यता देना, प्रमुख हितधारकों के साथ जुड़ाव को बढ़ावा देना और कोयला क्षेत्र में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करना है। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे मुख्य अतिथि होंगे।

स्टार रेटिंग पुरस्कार कोयला और लिग्नाइट खदानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हैं, जिसका उद्देश्य जिम्मेदार खनन प्रथाओं को बढ़ावा देना, उद्योग मानकों को बढ़ाना और क्षेत्र में सतत विकास सुनिश्चित करना है। मंत्रालय के अनुसार उसने एक व्यापक स्टार रेटिंग तंत्र स्थापित किया है। यह सात प्रमुख मॉड्यूल में खदानों का मूल्यांकन करता है। इसमें खनन संचालन, पर्यावरणीय कारक, प्रौद्योगिकियों को अपनाना-सर्वोत्तम खनन प्रथाएं, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास और पुनर्स्थापन, श्रमिक-संबंधी अनुपालन और सुरक्षा और संरक्षा शामिल है।

———–

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top