Uttrakhand

विधानसभा अध्यक्ष ने धारी देवी के दर्शन कर की प्रदेश के खुशहाली की कामना

धारी देवी का दर्शन करतीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण।

बोलीं- संस्कृति और आस्था को बढ़ावा दे रही सरकार

देहरादून, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने रविवार को श्रीनगर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां धारी देवी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां भगवती से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की और आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में भक्तों के साथ बातचीत की और स्थानीय लोगों के साथ सामाजिक विषयों पर चर्चा की।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि मां धारी देवी धाम धार्मिक आस्था के साथ शक्ति साधना का पवित्र स्थान है। यह सिद्धपीठ धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ गढवाल क्षेत्र की रक्षक देवी भी हैं। चारधाम यात्री भी धारी देवी धाम में दर्शन करने के बाद आगे की यात्रा की मंगलकामना करते हैं। गत वर्षों से धारी देवी में श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि उत्तराखंड सरकार धार्मिक स्थलों के विकास और संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि स्थानीय संस्कृति और आस्था को बढ़ावा दिया जा सके। धारी देवी मंदिर की धार्मिक मान्यता के कारण यह क्षेत्र हर वर्ष लाखों भक्तों को आकर्षित करता है।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और विकास के लिए सरकार अपनी पूरी कोशिश करेगी, जिससे आने वाले समय में मन्दिर परिसर सहित क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top