-कब्जा से 289 पेटी अवैध शराब व 01 ट्रक बरामद
गुरुग्राम, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा फर्रूखनगर की ओर से अवैध शराब से भरा ट्रक व एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पता चला है कि इस ट्रक में गुरुग्राम के एक फार्म पर लायी गयी थी। अपराध शाखा फर्रूखनगर इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने अवैध शराब से भरे ट्रक को एक युवक सहित काबू किया है।
पुलिस के अनुसार 19 अक्टूबर 2024 की रात को अपराध शाखा फर्रूखनगर इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार का अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम एक ट्रक में अवैध शराब से संबंधित सूचना मिली थी। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति कमल निवासी गांव फौलादपुर जिला अलवर (राजस्थान) को सूअर फार्म गांव बासलम्बी जिला गुरुग्राम से अवैध शराब से भरे ट्रक सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक के कब्जा से 289 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ट्रक में भरी अवैध शराब को गुजरात ले जाना था। वह पहले ही पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य साथी आरोपियों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा