बिजनौर, 20 अक्टूबर (हि.स.। झालू में मॉर्निंग वॉक पर निकले हिंदूवादी नेता पर जानलेवा हमला कर दिया गया। धारदार हथियार से हमले के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने दो लोगों को नामजद करते हुए चार के खिलाफ तहरीर दी है।
हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू में छतरी वाला कुआं के पास रहने वाले चौधरी ज्ञानेश्वर सिंह दशकों से हिंदू राजनीति में सक्रिय है। वह विभिन्न हिन्दू संगठनों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह वह रविवार सुबह साइकिल से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। सुबह करीब 6 बजे जब वे झालू से गोलबाग के बीच स्थित गौशाला के सामने पहुंचे तो आरोप है कि दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। ज्ञानेश्वर चौधरी के अनुसार उनमें से एक ने डंडे से हाथ पर हमला किया, जबकि दूसरे ने सिर पर कोई धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों हमलावर अपनी बाइकों समेत खेतों के रास्ते से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में किसी तरह ज्ञानेश्वर चौधरी झालू पुलिस चौकी पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को इस संबंध में अवगत कराया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण ज्ञानेश्वर चौधरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने झालू के ही दो लोगों को नामजद करते हुए चार के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है। उधर परिजनों का आरोप है कि तहरीर दिए जाने के बाद सुबह के समय तो पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर दबिश दी थी, लेकिन उसके बाद पुलिस ने दबिश नहीं दी। जिन हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है वे खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस की इस लापरवाही पर जिले के हिन्दू संगठनों में काफी रोष व्याप्त है | पुलिस पर राजनीतिक दबाव होने का आरोप लगाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र