Uttrakhand

पुलिस ने विभिन्न क्षेत्राें में अभियान चलाकर 397 लोगों का किया सत्यापन

सत्यापन अभियान के दौरान

-पांच का पचास हजार कोर्ट का व 21 से वसूला 5250 जुर्माना

हरिद्वार, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एसएसपी के निर्देशन में लक्सर पुलिस ने सुल्तानपुर व भिक्कमपुर क्षेत्र में डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाया है। पुलिस ने बिना सत्यापन कर किराये पर रखने वाले मकान मालिकों व होटल ढाबे, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी और गन्ना चरखी के विरुद्ध कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने 397 व्यक्तियों का सत्यापन किया है और 21 मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न किये जाने पर 81 पुलिस एक्ट नगद चालान कर 5250 रुपये का शुल्क वसूला । इसके साथ ही सत्यापन न कराने पर 5 मकान स्वामियों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्यवाही कर पचास हजार का कोर्ट का चालान किया है।

चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर लोकपाल परमार ने बताया कि एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्र में निवासरत किरायेदार व होटल, ढाबों तथा गन्ना चरखी में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों, स्कूलाें, बाजारों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की गहनता से चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में सुल्तानपुर व भिक्कमपुर क्षेत्र में 397 व्यक्तियों का सत्यापन किया है और 21 मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न किये जाने पर 81 पुलिस एक्ट नगद चालान कर 5250 रुपये का शुल्क वसूला। इसके साथ ही सत्यापन न कराने पर 5 मकान स्वामियों के विरुद्व 83 पुलिस एक्ट की कार्यवाही कर पचास हजार का कोर्ट का चालान किया है।

वहीं दूसरी ओर दो वारंटी अरुण पुत्र अतर सिह और संजय पुत्र ईलम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध न्यायालय में आबकारी अधिनियम में मुकदमे चल रहे हैं। जो न्यायालय की पेशी से फरार चल रहे थे। न्यायालय ने इन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी किए थे पकड़े गए दोनों वारंटी को आज न्यायालय का समक्ष पेश किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top