Haryana

सोनीपत: त्यौहारी सीजन में ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, यात्रियों को फायदा

20 Snp-6     सोनीपत: सोनीपत रेलवे स्टेशन का     सांकेतिक फोटो

-ऊंचाहार एक्सप्रेस

का समय बदला आधा घंटा देरी से चलेगी

-नौ ट्रेन अस्थायी

तौर पर तीन स्टेशनों पर रुकेंगी

सोनीपत, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

त्यौहारी सीजन के दौरान उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा

को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का अस्थायी ठहराव तीन नए स्टेशनों पर

निर्धारित किया है।

इसका सीधा लाभ सोनीपत से पंजाब की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों

को मिलेगा। यह विशेष ठहराव 19 से 27 अक्तूबर तक लागू रहेगा।

उत्तर रेलवे के अनुसार, 19 से 27 अक्तूबर तक ट्रेन संख्या

14331 कालका एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12057 जन शताब्दी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या

12058 जन शताब्दी एक्सप्रेस को घग्घर स्टेशन पर रोका जाएगा।

इस निर्णय से त्योहारी

सीजन के दौरान यात्रियों को राहत मिलेगी।

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 26 अक्तूबर

तक प्रभावित रहेगी और इसे विभिन्न स्टेशनों पर 25 मिनट के लिए रोका जाएगा। इसी प्रकार,

ट्रेन संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस को 19 से 27 अक्तूबर तक घग्घर स्टेशन पर अस्थायी

तौर पर ठहराव दिया जाएगा।

अन्य प्रमुख ट्रेनों का संचालन जम्मूतवी और संभलपुर एक्सप्रेस

जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का भी अस्थायी ठहराव साहिबजादा अजीत सिंह नगर और मोहाली

स्टेशन पर किया जाएगा।

यह ठहराव भी 19 से 25 अक्तूबर के बीच प्रभावी रहेगा। ये निर्णय

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिए गए हैं।

ट्रेन संचालन में देरी हुई शनिवार को विभिन्न कारणों से

11 ट्रेनों का संचालन 40 मिनट से लेकर 6 घंटे तक प्रभावित रहा। इनमें आम्रपाली एक्सप्रेस

6 घंटे से अधिक की देरी से चली, जबकि ऊंचाहार एक्सप्रेस 40 मिनट की देरी से रवाना हुई।

उत्तर रेलवे ने चंडीगढ़ स्टेशन पर 19 से 24 अक्तूबर तक यातायात ब्लॉक लिया है। इस दौरान

प्लेटफार्म नंबर 1 से 4 पर निर्माण कार्य होगा, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

रहेगा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, हिमांशु शेखर उपाध्याय

के अनुसार रेलवे ने चंडीगढ़ स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 19 से 24 अक्तूबर तक यातायात

ब्लॉक लिया है। ब्लॉक के चलते चंडीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म एक से चार पर विभिन्न कार्य

करवाए जाएंगे। इससे ऊंचाहार एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित रहेगा। कई एक्सप्रेस ट्रेनाें

का तीन अन्य स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव निर्धारित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top