RAJASTHAN

अक्टूबर के आखिर में सर्दी बढ़ने की आशंका

मौसम विभाग

जयपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में रात को ठंडक बढ़ने के साथ अब दिन में गर्मी का असर भी थोड़ा कम होने लगा है। श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर में दिन के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है। प्रदेश में सीकर और माउंट आबू में सबसे कम तापमान मापा जा रहा है। शेखावाटी में रात का तापमान अब 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने लगा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जम्मू-पीओके एरिया में होने वाली बर्फबारी का असर प्रदेश में दिखेगा। ऐसे में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से राजस्थान में सर्दी जोर पकड़ेगी।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू के अलावा सीकर में मापा गया। सीकर में यह 16.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि आबू में 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सीकर, चूरू में रात में तापमान कम होने से यहां लोग हल्के गर्म कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं। चित्तौड़गढ़, उदयपुर, हनुमानगढ़, जालोर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा में भी रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा रहा है। यहां भी रात में अब गुलाबी सर्दी का दौर शुरू हो गया। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, बाड़मेर, सीकर, बीकानेर, फलोदी, चूरू, धौलपुर, जोधपुर, जालोर, करौली, धौलपुर और बारां जिले में कल दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा। सबसे ज्यादा तापमान कल 39.2 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में रहा।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी सप्ताह के आखिरी में (25-26 अक्टूबर) को उत्तर भारत में सीजन की पहली बर्फबारी होने की संभावना है। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पर सक्रिय होगा, जिसके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के साथ पीओके एरिया में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। इस बर्फबारी का असर 27-28 अक्टूबर से मैदानी राज्यों (पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान) में देखने को मिल सकता है। इन राज्यों में दिन और रात के तापमान में बड़ी गिरावट आने की संभावना है।

राजस्थान में अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र ने 24 अक्टूबर तक राजस्थान में आसमान साफ रहने और तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना जताई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top