Haryana

सोनीपत: लड़की के जन्म पर डीजे बंद कराने पर हंगामा, घर में घुसकर हमला

20 Snp-     सोनीपत: सांकेतिक फोटो डीजे

सोनीपत, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

सोनीपत जिले के गांव जाट जोशी में लड़की के जन्म की खुशी में

बज रहे डीजे को बंद कराने पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे के घर घुसकर हमला कर दिया गया।

यह घटना तब हुई जब एक परिवार के सदस्य ने आधी रात को डीजे बंद करवाया, जिसके बाद गुस्साए

युवक चाकू और डंडे लेकर घर में घुस आए और चचेरे भाई पर हमला किया। पीड़ित की नाक पर

चाकू से गंभीर चोट आई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि उसके चाचा के बेटे सन्नी

की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था और इसी खुशी में सन्नी ने डीजे बजवाया था। शनिवार

की रात 12 बजे के बाद प्रदीप के पिता सत्य नारायण ने डीजे बंद करवाया, जिससे सन्नी, उसके

पिता जयपाल और जीजा सुनील नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद तीनों हथियार

लेकर उनके घर में घुस आए।

सन्नी ने चाकू से प्रदीप की नाक पर वार किया, सुनील ने उसे

घूंसा मारा और जयपाल ने स्टील पाइप से कंधे पर हमला किया। तीनों ने प्रदीप को जमीन

पर गिराकर बेरहमी से पीटा। प्रदीप की पत्नी और पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया,

लेकिन हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी।

थाना

बहालगढ़ के एएसआई अनिल कुमार के अनुसार थाना में सूचना मिली थी कि जाट जोशी गांव के

प्रदीप झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल है। पुलिस अस्पताल में पहुंची और डॉक्टर

से बातचीत की। प्रदीप अस्पताल के आईसीयू में दाखिल था। उसकी एमएलआर में चार चोटें लगी

बताई गई। पुलिस ने प्रदीप के बयान लिए आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच

शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top