HEADLINES

प्रधानमंत्री  मोदी आज छत्तीसगढ़ के मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर का करेंगे लोकार्पण

  मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर
प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी

रायपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (रविवार) मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु, उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा, केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल उपस्थित रहेंगे।

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर के लोकार्पण समारोह का कार्यक्रम अपरान्ह 3 बजे से शुरू होगा। राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपरान्ह 3 बजे से 3.15 बजे तक एयरपोर्ट का भ्रमण एवं अवलोकन करेंगे। सायं 4.00 बजे वाराणसी से लाइव प्रसारण की शुरुआत होगी जिसमें 4.05 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे तथा 4.05 से 4.20 बजे तक प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top