Uttar Pradesh

जमीन विवाद की शिकायतों को मौके पर जाकर करें निस्तारित : असीम

कन्नौज। जमीन विवाद की शिकायतों को मौके पर जाकर करें निस्तारित: असीम

कन्नौज, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरूण की अध्यक्षता में शनिवार काे तहसील सदर कन्नौज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मंत्री ने जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर एक-एक शिकायत का निस्तारण किया जाए।

उन्होंने कहा कि किसी फरियादी को निराशा नहीं मिलनी चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए, जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, सोशल मीडिया आदि माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे कि आम आदमी भी योजना से जुड़कर लाभान्वित हो सकें। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस सदर कन्नौज में कुल 161 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 9 शिकयतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top