छतरपुर , 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छतरपुर में शनिवार दोपहर 3 बजे जनपद पंचायत गौरिहार के आधा दर्जन ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ को शिकायती आवेदन सौंपा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पलटा के सरपंच और सचिव पर राजनीतिक संरक्षण होने के कारण कोई भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है। जबकि ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत एसडीम कार्यालयए सीएम हेल्पलाइनए जनसुनवाई में कई बार शिकायती आवेदन दिए हैं। शिकायतकर्ता अभिषेक तिवारी, दीपक श्रीवास, प्रदीप तिवारी, देवीदीन प्रजापति, मुकुंद मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि गौरिहार की ग्राम पंचायत पलटा के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत की राशि आहरित कर ली गई है। लेकिन मौके पर कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई में कई बार की है। लेकिन सरपंच और सचिव के खिलाफ आज दिनांक तक न ही कोई जांच कराई गई और न ही कोई कार्रवाई की गई। वहीं, सरपंच पुत्र को राजनीतिक संरक्षण होने के कारण अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने लगाए आरोप कि मुन्ना तिवारी के घर से पुलिया तक किया जाना थाए जिसकी राशि 3 लाख 25 हजार रूपए एक वर्ष पहले निकाली गई थी आज तक निर्माण पूरा नहीं किया गया। पंचायत भवन की बाउण्ड्रीबॉल का पैसा 6 लाख एक वर्ष पूर्व निकाल लिए गए। लेकिन बाउण्ड्री आज तक नहीं बनाई गई। कचरा केन्द्र के नाम पर पैसा निकाला लेकिन पंचायत में जगह.जगह कचरे के ढेर लगे हैं। गौधन के नाम पर 3 लाख 15 हजार रुपए एक माह पहले निकालाए लेकिन कार्य पूरा नहीं कराया। पंचायत भवन 15 से 20 दिन में एक बार खुलता है। सरपंच में छतरपुर में निवास करते हैंए सचिव ग्राम पंचायत में कभी नहीं आते। ग्राम सभा में फर्जी प्रस्ताव लगाकर पंचों के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा निकाला जा रहा है। शिकायतकर्ता अभिषेक तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच नीलम चतुर्वेदी में और सचिव नंदकिशोर पटेल ग्राम पंचायत की बैठक में फर्जी हस्ताक्षर करके राशि निकाल लेते हैं और मौके पर कोई भी काम नहीं करवाते है। सरपंच का लड़का राजा चतुर्वेदी क्षेत्रीय विधायक से जुड़ा हुआ है इसीलिए इनको राजनीतिक संरक्षण होने के कारण कोई भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे है।
मामले को लेकर एसडीएम गौरिहार बलवीर रमन ने बताया कि इस मामले में टीम गठित की गई है, जल्द ही जांच कराई जाएगी अगर जांच में दोषी पाए गए तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर