रुद्रप्रयाग, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दुगल्बीटा से लगभग 100 मी आगे एक अल्टिका कार गहरी खायी में जा गिरी। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ टीम ने घटना स्थल पर जाकर सभी यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया। घायलो को 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ भेजा गया।
वाहन में एक ही परिवार के सात लोग अमर राजपूत पुत्र राम अवतार उम्र 40 वर्ष, अमित राजपूत पुत्र अशोक कुमार उम्र 35 वर्ष, संजय राजपूत पुत्र दीना देवसार उम्र 33 वर्ष, दीप राजपूत पुत्र रामाआसरय उम्र 41 वर्ष, वाहन चालक सूरज राजपूत पुत्र राम जीवन उम्र 23 वर्ष, शिवा राजपूत पुत्र राम प्रकाश उम्र 19 वर्ष, विनोद पाल पुत्र छोटे लाल उम्र 43 वर्ष सवार थे।
(Udaipur Kiran) / Rohit Dimri