Madhya Pradesh

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की सातवीं राज्य रैली प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की सातवीं राज्य रैली प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण

जबलपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मध्य रेल द्वारा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की पांच दिवसीय सातवीं राज्य रैली कार्यक्रम का आयोजन आरपीएफ बैरक कोटा में किया जा रहा है। सातवीं राज्य रैली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम मध्य रेल महाप्रबन्धक शोभना बंदोपाध्याय शामिल में हुई। महाप्रबंधक ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तीनों मंडलों कोटा, भोपाल एवं जबलपुर के प्रतिभागियों द्वारा भव्य परेड का निरीक्षण किया। साथ ही आकर्षक बैंड पार्टी का प्रदर्शन, पॉयनियरिंग प्रोजेक्ट प्रतियोगिता, प्रदर्शनी एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की। साथ ही भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कैंप का विधिवत निरीक्षण किया। कोटा रेल मंडल ने बाजी मारते हुये सभी 18 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान लेकर ओवर ऑल चैम्पियन शील्ड जीती। जबलपुर मंडल को द्वितीय व भोपाल मण्डल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर महाप्रबन्धक शोभना बंदोपाध्याय नें अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम मध्य रेल, राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित सातवीं राज्य रैली के ग्रैंड कैम्प फायर समारोह में शामिल होने पर मुझे अत्यंत खुशी एवं गर्व का अनुभव हो रहा है। सर्वप्रथम मैं स्काउट एवं गाइड से जुड़े सभी पदाधिकारियों को इस आयोजन के लिए बधाई देती हूं और आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। स्काउट एवं गाइड ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर आमजनों को जागरूक करनें के साथ-साथ भारतीय रेल पर आयोजित होने वाली स्वच्छता पखवाड़ा, सतर्कता जागरूकता सप्ताह, संरक्षा विषयों पर नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक किया है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली एवं नुक्क्ड़ नाटक के द्वारा आमजनों को जागरूक करनें का सराहनीय कार्य किया गया है।

पांच दिवसीय सातवी राज्य रैली में जबलपुर, भोपाल और कोटा तीनों के 350 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान लोकनृत्य, भक्ति गीत, कैंपफायर, मार्च पास्ट, प्रदर्शनी, रंगोली, फूड प्लाजा, मेहदीं इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, स्काउटिंग स्किल के अंतर्गत टैंट, गेट मेकिंग, वॉच टावर तथा विभिन्न प्रकार के गैजेट्स का निर्माण, बच्चों द्वारा पूर्ण समर्पण एवं उत्साह के साथ किया गया। महाप्रबंधक ने 43 राज्य पुरूस्कार रोवर्स, रेंजर्स एवं स्काउट गाइड्स को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रदान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top