अयोध्या, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । श्री रामजन्मभूमि मंदिर में श्रीमन्नारायणीयम रामलला को सुनाने के लिए शनिवार की सुबह तेलुगु भाषा में श्रीमन्नारायणीयम का सस्वर पाठ किया गया। आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के विभिन्न जिलों से आए लगभग 120 भक्तों ने श्रीमन्नारायणीयम् श्लोक तात्पर्यसहितम् का पाठ किया। इस अवसर पर पूरा रामजन्मभूमि परिसर भक्तिरस से सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम के संदर्भ में श्रीराम मंदिर निर्माण के स्थलीय प्रभारी तथा विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी गोपाल राव और कार्यक्रम संयोजक चन्द्र शेखर ने बताया कि आंध्र प्रदेश व तेलंगाना राज्य में श्रीमन्नारायणीयम् पाठ का अत्यंत धार्मिक महत्व है। इस पाठ के माध्यम से भगवान विष्णु का स्मरण किया जाता है। दोनों प्रांतों में गीता प्रेस द्वारा तेलुगु भाषा में प्रकाशित श्रीमन्नारायणीयम् श्लोक तात्पर्यसहितम् अति प्रचलित है।
शनिवार को दोनों राज्यों के विभिन्न जिलों से आए पाठ करने वालों में अधिसंख्य महिलाएं भी शामिल रहीं। उन्हें रामजन्मभूमि परिसर में स्थित यज्ञशाला में पाठ के लिए अनुमति प्रदान की गई थी।
(Udaipur Kiran) पाण्डेय
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय