RAJASTHAN

ढाई साै किलो वजनी मरीज की सफल बैरियाट्रिक सर्जरी कर कम किया वजन

250 किलो वजनी मरीज की सफल बैरियाट्रिक सर्जरी कर कम किया वजन

जयपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर शहर के चिकित्सकों ने अब 250 किलो वजनी पानीपत के 35 वर्षीय युवक की सफल बैरियाट्रिक सर्जरी कर उसका वजन कम करने में सफलता प्राप्त की है। एपेक्स हॉस्पिटल के बेरियाट्रिक, रोबोटिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. रजनीश एवं डॉ. एम.एम. व्यास के निर्देशन में मरीज की दूरबीन से बेरियाट्रिक सर्जरी की गई। दूरबीन से किए गए ऑपरेशन में मरीज के पांच होल किए गए एवं सात दिन तक हॉस्पिटल में रखने के बाद मरीज को डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद एक माह के भीतर ही मरीज के वजन में 25 किलो की कमी आ गई।

डॉ. रजनीश ने बताया कि स्लीव गेस्ट्रोक्टॉमी से पीड़ित इस मरीज के इलाज में पेट में खाने वाले हिस्से में छोटा कट लगाकर सर्जरी की जाती है। शुरूआती छह में वजन तेजी से कम होता है एवं अगले दो साल तक कम होता है। इसके बाद नियमित दिनचर्या को अपनाकर एवं वजन आगे के लिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। रोबोटिक एवं बेरियाट्रिक सर्जरी कॉर्डिनेटर विष्णु सैनी व टीम ने बताया कि हॉस्पिटल में पेट से संबंधित हर तरह की बीमारी के अत्याधुनिक तरीके से इलाज किया जाता है, जिसमें रोबोटिक सर्जरी समेत अन्य विभिन्न तरीके शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top