Haryana

रोहतक: टेलेंट हंट में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

फोटो कैप्शन 19आरटीके5 : टेलेंट हंट कार्यक्रम में अपनी कला का हुनर दिखाते विद्यार्थी -------------

रोहतक, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जाट कॉलेज में आयोजित टेलेंट हंट कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कई विधाओं में अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। यूथ फेस्टिवल के लिए प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने विद्यार्थियों की कला को जांच तथा उन्हें और ज्यादा तैयारी करने को प्रोत्साहित किया।

डॉ. शबनम राठी ने बताया कि टेलेंट हंट कार्यक्रम में गायन, नृत्य, थियेटर, फाईन आर्टस व लिटरेरी के लिए विद्यार्थियों ने बेहतरीन से बेहतरीन तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी कला में ऐसा हुनर पैदा करें कि देखने व सुनने वाले आपका नाम जानने को लालायित रहें।

इस अवसर पर डॉ. सरोज नारा, डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. रामिंद्र हुड्डा, डॉ. सरोज बाला, डॉ. कांता राठी, डॉ. मनीषा दहिया, डॉ. सुशीला डबास, डॉ. संजीत, डॉ. रीतू, डॉ. मोनिका, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. सुधा, डॉ. सीमा, डॉ. रेखा, डॉ. अनिल खत्री रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top