Haryana

सोनीपत में नॉन-स्टॉप विकास कार्यो की शुरुआत: निखिल मदान

स्थनीय नागरिक विधायक निखिल मदान का स्वागत करते         हुए।
19 Snp- 4, 4A    सोनीपत: विधायक निखिल मदान सेक्टर 14 में         विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए।

सोनीपत, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

विधायक निखिल मदान ने सेक्टर 14 में नगर निगम द्वारा करवाए

जा रहे विकास कार्यों का शनिवार को शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने उनका

गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास के प्रति आभार जताया।

विधायक मदान ने बताया कि जानकीदास स्कूल रोड पर चिंतपूर्णी

मंदिर के सामने गली में स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाने और सड़क पक्की करने के काम की शुरुआत

की गई है।

यह कार्य नगर निगम द्वारा 68 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इसके

साथ ही पहले डाली गई स्टॉर्म वाटर लाइन वाले हिस्से को भी पक्का किया जाएगा, जिससे

बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

विधायक ने कहा कि अगले सप्ताह से शहर के सभी वार्डों में सीवरेज,

पानी की आपूर्ति और सड़कों को पक्का करने के कार्य तेज़ी से शुरू होंगे। उन्होंने कहा,

नॉन-स्टॉप हरियाणा की तर्ज पर सोनीपत भी निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा।

मदान ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए कहा

कि उन्होंने बिना किसी सिफारिश के 24,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर राज्यवासियों

को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। इसके अलावा, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस सेवा

शुरू कर सरकार ने जनकल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे लाखों लोगों को

लाभ मिलेगा। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top