Uttar Pradesh

विस उपचुनाव: सपा व बसपा प्रत्याशी 24 को करेंगे नामांकन, दूसरे दिन 10 ने लिए नामांकन फार्म

मझवां विधानसभा उपचुनाव

– नामांकन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मीरजापुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को भी कलेक्ट्रेट परिसर में सन्नाटा रहा। किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। अपर जिलाधिकारी भू राजस्व के न्यायालय कक्ष में नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चल रहा है। नामांकन के लिए शनिवार को 10 लोगों ने फार्म लिया। अबतक कुल 22 लोग फार्म ले चुके हैं। बसपा व सपा प्रत्याशियों 24 को नामांकन करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में आरओ एसडीएम सदर गुलाबचंद्र और एआरओ बीडीओ पहाड़ी मुनीष सिंह, मझवां संजय श्रीवास्तव, कोन रामश्री नामांकन कराने का कार्य कर रहे हैं। नामांकन के दूसरे दिन निर्दल प्रमोद कुमार, आजाद समाज पार्टी से श्यामलाल, निर्दल अनीता देवी, राष्ट्रीय जनमत पार्टी से प्रकाश चंद्र मौर्य, राष्ट्रीय समाज पक्ष से शिवपूजन, भारतीय आवाम पार्टी राष्ट्रीय से रामबहाल सिंह, निर्दल से लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, समाज विकास क्रांति पार्टी से राधिका सिंह, सीपीआई से लालता प्रसाद और इंडियन समानता पार्टी से सुरेंद्र कुमार का फार्म लिया गया।

इसके पूर्व पहले दिन शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दीपक उर्फ दीपू तिवारी, समाजवादी पार्टी से डा. ज्योति बिंद, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से प्रिया सिंह, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से स्वयंवर, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी से लालचंद्र, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से डा. अखिलेश कुमार द्विवेदी, आजाद समाज पार्टी से धीरज कुमार मौर्या व प्रहलाद तथा निर्दल रामविलास, राम लखन, महेश कुमार और कमलेश कुमार पाल ने नामांकन फार्म लिया था।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top