Uttar Pradesh

रक्तदान से बच सकती है जरूरतमंदाें की जान: प्रियंका निरंजन

रक्तदाता जागरूकता रैली को  हरी झंडी दिखाकर रवाना करती जिलाधिकारी

– रक्तदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मीरजापुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदाता जागरूकता रैली का आयोजन मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. विश्वजीत दास के निर्देशन में शनिवार को किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली का अयोजन रक्त केंद्र मंडलीय चिकित्सालय संबद्ध मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महविद्यालय तथा श्रीसाई परिवार सेवा संगठन की ओर से किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के प्रति विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया गया है। उन्हाेंने कहा कि रक्तदान करना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। आपके छोटे से योगदान से असंख्य लोगों की जान बचा सकते हैं।

रैली जिलाधिकारी कार्यालय से शुरू होकर संकट मोचन, घंटाघर, पेहटी चौराहा, गिरधर चौराहा, वासलीगंज चौराहा, जिला चिकित्सालय में संपन्न हुआ, सीएमएस जिला चिकित्सालय डां एसके श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद किया। रैली के दौरान जगह जगह पर पुष्प वर्षा भी किया गया। रैली का नेतृत्व जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता तथा श्रीसाई परिवार सेवा संगठन के अध्यक्ष शुभम् गुप्ता ने किया। सहयोगी संस्था राउंड टेबल मीरजापुर, एनसीसी 101 बटालियन, केबी काॅलेज, बिनानी पीजी काॅलेज, घनश्याम मैनेजमेंट काॅलेज, स्वरूप गुप्ता, शिव शुक्ला, आकाश सिंह पटेल, अतुल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान सुमित अग्रवाल, संजय चंद, अजय उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, कुलदीप, अतुल गुप्ता, कृष्णा शर्मा, आनंद देवा, प्रदीप गुप्ता, ऋषि, रामकरन, संतोष पटेल, अमित शास्त्री, प्रो. रत्नेश, लवकुश गुप्ता प्रो. सुभाष पांडेय, गोवर्धन दास, सीए विकास मिश्र व नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top