CRIME

चाचा ने की थी भतीजे की हत्या, 21 दिन बाद हुआ गिरफ्तार

आरोपी

जालौन, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरचंदपुर में 29 सितंबर को 26 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र शिव प्रसाद को उसके चाचा बाबू मिस्त्री ने घरेलू विवाद के चलते मंदिर के सांग से हमला बोल कर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या करने के बाद आरोपित चाचा मौके से भाग गया था। दिवंगत की पत्नी सपना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की थीं। कई दिनों से हलकान पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित को कोतवाली कालपी के सोहरापुर के पास से पकड़ लिया।

हत्यारोपित बाबू ने बताया कि वह अपने भाई शिवप्रसाद से परेशान था। उसके घर में बनी मंदिर की मूर्ति को शिवप्रसाद ने खंडित किया था। जिस कारण उसके मन में रोष था। इसलिए उसने सबक सिखाने के लिए अपने सगे भतीजे के सीने में मंदिर की सांग घोंप दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। घर व बंटवारे का कोई मामला नहीं था। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसने पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल कर ली है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से काेर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top